ऐसा है, तो आज उसकी बात कर के देखते है
जब वो अपनी ज़ुल्फें यूँ लहरा कर के देखते है
जब वो उनको अपने गले लगा कर के देखते हैं
सो वो भी उनको उछल के, दश्त भर के देखते है
सुना वो भी उसे शहर में पहरा कर के देखते है
इसका इल्ज़ाम बहारो पे धर के देखते हैं
और रात भर जुगनू उजाले कर कर के देखते हैं!!