Sunday, 2 August 2015

I love India

मैं मर जाऊँ तो सिर्फ मेरी इतनी पहचान लिख देना,

मेरे खून से मेरे माथे पर "जन्मस्थान " लिख देना,

कोई पूछे तुमसे स्वर्ग के बारे में तो एक कागज के टुकड़े में "हिदुस्तान" लिख देना,

ना दौलत पर गर्व करते है,
ना शोहरत पर गर्व करते है,

किया भगवान ने हिदुस्तान मै पैदा,
इसलिये अपनी किस्मत पर गर्व करते है......

जय हिंद.॥

No comments:

Post a Comment