Wednesday, 18 November 2015

10 Two Line Sad Shayari | Whatsapp Sad Status in Hindi

1) दिखते हैं पर नजर नहीं आते,
कुछ लोग कितने दूर हो जाते हैं….!

2) सिर्फ मोहब्बत ही ऐसा खेल है..
जो सिख जाता है वही हार जाता है।

3) ये इश्क तो बस एक अफवाह है..
दुनिया में किसको किसकी परवाह है.

4) खामोश हूँ सिर्फ तुम्हारी खुशी के लिये
ये ना समझना कि मेरा दिल दुखता नही.

5) जो भी आता है एक नई चोट देकर चला जाता है,
माना मैं मजबूत हूँ लेकिन…… पत्थर तो नहीं.!

6) जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते हैं।

7) कर दें वो चाहे दिल के टुकड़े हजार,
उन्हें खरोंच तक न आए यही है हर टुकड़े की पुकार

8) भूल सकते हो तो भूल जाओ इजाजत है तुम्हे
ना भूल पाओ तो लोट आना इक भूल की इजाजत है तुम्हे

9) इश्क़ के रिश्ते भी बड़े नाजुक होते है,
रात को नम्बर बिजी आने पर भी टूट जाते है….!

10) टूटे हुए काँच की तरह चकना चूर हो गए..!
किसी को लग ना जायें इसलिए सबसे दूर हो गये…!!

No comments:

Post a Comment